फतेहपुर, नवम्बर 24 -- बिंदकी। मार्ग दुर्घटनाओं में मंगलवार को दो लोग घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से नाजुक हालत में एक मरीज को रेफर कर दिया गया है। बकेवर कस्बा के समीप जहानाबाद मार्ग में रात को खड़े डीसीएम में अनियंत्रित हुआ बाइक सवार श्याम बाबू पाल पुत्र राम किशोर पाल निवासी ग्राम करणपुर गोपालपुर थाना बकेवर पीछे से जा टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घायल श्यामबाबू पाल को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया, जिले जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि श्याम बाबू पाल किसी काम से बकेवर कस्बा गया था और वहां से बाइक द्वारा वापस अपने गांव करनपुर गोपालपुर लौट रहा था,तभी रास्ते में खड़े डीसीएम गाड़ी में टकराकर घायल हो गया। उधर कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खिदिरपुर तथा भवानीपुर गांव के बीच एक पेट्रोल प...