फतेहपुर, मई 3 -- बिंदकी। शनिवार को मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए दो घायलों को जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया। कोतवाली बिंदकी क्षेत्र में भवानीपुर मार्ग में जय गुरुदेव मंदिर के समीप बाइक व साइकिल में टक्कर हो गई। हादसे में साइकिल सवार 60 वर्षीय रामलाल निवासी डीघ कोतवाली बिंदकी तथा बाइक सवार 45 वर्षीय वीरेंद्र कुमार निवासी ग्राम जबरापुर घायल हो गए। दोनों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं कोतवाली बिंदकी के भवानीपुर तथा डीघ बंबा मोड़ के बीच पेट्रोल पंप के निकट का शनिवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक से गिरकर युवक 22 वर्षीय धर्मेंद्र निवासी घेरवा कोतवाली बिंदकी घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...