गौरीगंज, नवम्बर 16 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के दुवरिया-मुसाफिरखाना मार्ग के 5.5 मीटर चौड़ीकरण कार्य में वन विभाग द्वारा चिन्हित किए गए पेड़ों की कटान कराए बिना सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी रखने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए पेड़ों को कटवाने की मांग उठाई है। पूरे पहलवान गांव निवासी अखिलेश पांडेय ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि जब तक सड़क के बीच आ रहे पेड़ों को वन विभाग द्वारा काटा नहीं जाएगा, तब तक साढ़े पांच मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ये पेड़ सड़क बनने के बाद गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...