रायबरेली, अक्टूबर 10 -- शिवगढ़। बैंती पिपरी संपर्क मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल है। दर्जनो गांवों को जाने वाला इकलौता खड़ंजा मार्ग गड्ढों मे तब्दील हो चुका है। इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बांदा बहराइच मार्ग से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले इस एक किमी मार्ग को लोगों ने बनवाये जाने की मांग की है। इस बाबत लोक निर्माण विभाग के जेई अमन यादव ने बताया कि 1200 मीटर तक के मार्ग के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलते ही इसका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...