हापुड़, नवम्बर 12 -- क्षेत्र के गांव सरुरपुर निवासी इंतजार अली ने बताया कि उनके मकान वाले मार्ग पर पड़ोसी दूसरा गेट लगाकर मार्ग को अवरोधक पैदा करने का प्रयास कर रहा है, जबकि उसका रास्ता दूसरी तरफ से है। पीड़ित ने उनको ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने हमला करने का प्रयास किया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...