आगरा, नवम्बर 11 -- प्रशासन व नगर पालिका ने मार्गशीर्ष मेला की तैयारियां तेज कर दी हैं। कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार ने मंगलवार को सोरों के मेला मैदान में निर्माणाधीन जर्जर पुलिया के शीघ्र निर्माण व मैदान की सफाई के दिशा निर्देश दिए हैं। मार्गशीर्ष मेला का आयोजन 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक होगा। मंगलवार की दोपहर एसडीएम संजीव कुमार मार्गशीर्ष मेला की तैयारियों को परखने के लिए सोरों के मेला मैदान पहुंचे। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी व कर्मचारियों से मेला की तैयारियों के संबंध में भी जानकारी ली। मेला मैदान में जर्जर पुलियों के शीघ्र निर्माण व मैदान की सफाई के निर्देश पालिका के कर्मचारियों को दिए हैं। मार्गशीर्ष मेला का शुभारंभ 29 नवंबर से होगा। मोक्षदा एकादशी का पहला स्नान पर्व एक दिसंबर को होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...