फरीदाबाद, जुलाई 19 -- फरीदाबाद। 21 जुलाई से 25 जुलाई तक युवाओं के लिए व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन मंडल रोजगार कार्यालय की ओर से किया जा रहा है। मंडल रोजगार अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि इस दौरान स्कूलों और कॉलेजों में करियर सेमिनार होंगे। साथ ही फरीदाबाद, बड़खल और बल्लभगढ़ रोजगार कार्यालयों में प्रदर्शनी और व्यक्तिगत काउंसलिंग सत्र भी होंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इन आयोजनों में भाग लें और अपने करियर को सही दिशा दें। इच्छुक युवा सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय की पांचवीं मंजिल पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...