हजारीबाग, फरवरी 26 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। मार्खम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स अंडर ऑफिसर सार्थक कुमार, सार्जेंट मयंक राज, सार्जेंट कार्तिक प्रजापति, सार्जेंट अमित कुमार, कॉर्पोरल सौरभ कुमार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सम्मानित किया। रिपब्लिक डे कैंप 2025 न्यू दिल्ली में बिहार और झारखंड निदेशालय के भाग लेने वाले कैडेट्स को झारखंड के 3 झारखंड बटालियन एनसीसी, रांची ग्रुप हेडक्वार्टर, राज भवन मे मोमेंटम, मेडल और ब्लेज़ेर देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बिहार और झारखंड निदेशालय के एडीजी मेजर जेनरल अमंदीप सिंह बजाज, ग्रुप कमांडर, कमांडिंग ऑफिसर और अन्य उपस्थित थे। इनके प्रदर्शन पर मार्खम कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम ने सभी कैडेट्स को बधाई दी। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे कॉलेज के लिए बहुत गर्व की बात है। इस...