मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मुरादाबाद। थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव मक्खनगंज में रहने वाले युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 14 नवंबर को उसकी बेटी सिरसवां दोराहा स्थित मार्केट से कपड़े खरीदने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों में खोजबीन की। उसका कोई पता नहीं चला। भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...