मैनपुरी, सितम्बर 7 -- मोहल्ला गढ़ी के लोगों ने आरोप लगाया कि पूर्व चेयरमैन ने थाने के सामने की जमीन का बैनामा दलित बृजलाल के नाम करवाकर प्लॉटिंग की थी। कॉलोनीवासियों को रास्ता शपथ-पत्र द्वारा उपलब्ध कराया गया, जिस आधार पर लोगों ने प्लॉट खरीदकर मकान बनाए। हाल ही में नक्शा बदलकर नया रास्ता निकाला गया और उनके पुत्र ने उसे भी टीन लगाकर बंद कर दिया। इसके बाद कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से रास्ता खुलवाने की मांग की। मामला मीडिया में आने के बाद पूर्व चेयरमैन हाकिम सिंह के पुत्र डॉ. अभिनय उर्फ भोलू यादव ने आरोपों को निराधार बताया। कहा कि उनके पिता ने न तो प्लॉट बेचे और न ही कोई बैनामा किया है। उन्होंने स्वयं यह प्लॉट किसी अन्य से खरीदा था। मार्केट का रकबा और कॉलोनी अलग-अलग नंबरों पर दर्ज है। कॉलोनी की प्लॉटिंग भरथना निवासी एक व्यक्ति ने की थी और उसी...