धनबाद, जून 6 -- कालूबथान, प्रतिनिधि। श्री श्री मारुती नंदन तीन दिवसीय महायज्ञ को लेकर सीमूलदन गांव से गुरुवार को कलश शोभा यात्रा निकाली। जिसमें 351 कन्या एवं महिलाओं ने मंदिर परिसर से माथे पर कलश लेकर कलियासोल गांव का भ्रमण करते हुए धोबारी, मुकुंदी, दलदली आदि गांव होते हुए गोकुलानंद मठ आश्रम पहुंचे। जहां सचिन बाबा के समाधी मंदिर का परिक्रमा कर मत्था टेका। दामोदर नदी से पंडित मुकुल रंजन मुखर्जी ने वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ घट, गंगा पूजन कराया। कलश में जल भर कर 8 किलोमीटर भ्रमण करते हुए मंदिर में स्थापित किया। इस दौरान हरहर महादेव, जय बजरंगबली, जय श्री राम जयघोष से क्षेत्र भक्तिमय हो गया। मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच पानी, शर्बत, प्रसाद का वितरण किया गया। हावड़ा के पाला कीर्तनिया सुचित्रा मेती द्वारा हरि कीर्तन किया जाएगा। रविवार को पूर्णा...