हाजीपुर, जुलाई 2 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि स्थानीय महावीर चौक (महुआ मोड़) स्थित मारुति हनुमान मंदिर में मंगलवार को संध्या में भव्य आरती का आयोजन किया गया। मारुति मंदिर के महंत राघवेन्द्र दास जी महाराज के द्वारा भव्य आरती हुआ। आरती में स्थानीय और दूर दराज के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महंत राघवेन्द्र दास जी ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह और शाम में आरती का आयोजन किया जाता है। खासकर मंगलवार और शनिवार को महाआरती का आयोजन किया जाता है जिसमें श्रद्धालु भाग लेते और पूजा अर्चना करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...