नई दिल्ली, अगस्त 27 -- भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया का एक तरफा दबदबा है। ये कंपनी हर महीने लाखों कार बेच रही है। वहीं, कंपनी सेकेंड हैंड कार बेचने के मामले में भी नंबर-1 है। दरअसल, कंपनी के ऑर्गनाइज्ड प्री-ओनर्स कार रिटेल चैनल मारुति सुजुकी ट्रू-वैल्यू (MSTV) ने 60 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 2001 में अपनी स्थापना के बाद से MSTV ने सालों में सतत वृद्धि हासिल की है। फाइनेंशियल ईयर 24-25 में कुल 492,697 कारें बेची हैं। गर्मजोशी, सादगी, पारदर्शिता, विश्वसनीयता और व्यावसायिकता जैसे मूल मूल्यों पर आधारित, मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू क्वालिटी प्री-ओन्ड कारों की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए पसंदीदा बनी हुई है। इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर कार्यकारी अधिकार...