नई दिल्ली, जुलाई 31 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी कंपनी है। ये हर महीने देश में लाखों कार बेच रही है। कार के लगभग हर सेगमेंट में मारुति का दबदबा देखने को मिलता है। हालांकि, कंपनी की पहले इलेक्ट्रिक कार का इंतजार सभी को है। कंपनी 3 सितंबर को इसे लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अब कंपनी का फोकस कारों के साथ दूसरे सेक्टर में भी एंट्री करने का है। दरअसल, मारुति सुजुकी ने कहा है कि उसके बोर्ड ने ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग से परे अपने व्यावसायिक दायरे का विस्तार करने के लिए अपने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MoA) के ऑब्जेक्ट क्लॉज में बदलावों को मंजूरी दे दी है। NSE और BSE को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि 31 जुलाई, 2025 को हुई बोर्ड बैठक में इन बदलावों को मंजूरी दे दी गई है। 28 अगस्त, 2025 को होने वाली अपकमिंग ...