पलामू, सितम्बर 25 -- सतबरवा। पलामू जिले के सतबरवा पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के पोलपोल के सोनपुरवा गांव से एक मारुति कार से 25 पेटी अवैध रूप से परिवहन करके ले जाए जा रहे शराब को गुप्त सूचना के आधार पर बरामद करके जब्त कर लिया है। एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। थानाप्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा को सूचना मिली थी कि एक ग्रे रंग के पुराना मारुति कार से दुर्गापूजा के दौरान शराब को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने एसआई प्रदीप कुमार और एएसआई राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम गठित की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...