बागेश्वर, जुलाई 18 -- पुलिस से मारपीट करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गत जून माह में बीच बचाव को गई पुलिस टीम पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया था। इसमें पुलिस का एक जवान घायल हो गया था। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि बैजनाथ पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। शुक्रवार को आरोपी मनीष मेहरा उर्फ थापू पुत्र नंदन सिंह मेहरा निवासी ग्राम तैलीहाट को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...