बोकारो, अगस्त 19 -- माराफारी थाना क्षेत्र में अलग अलग इलाके में दो आत्महत्या की घटना घटी। बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी में 14 वर्षीय अंजलि कुमारी ने गले में दुपट्टा बांधकर घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने जब उसे इस अवस्था में देखा, तो फंदे से उतार कर बीजीएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता नरेश सिंह के सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं थाना क्षेत्र के बांसगोरा में 26 वर्षीय जितेंद्र लाल ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पत्नी दो वर्ष पूर्व उसे छोड़कर धनबाद स्थित मायके में रह रही है। इस स्थिति से वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। संभवत इसी कड़ी में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले में भी आगे की कार्र...