चक्रधरपुर, जुलाई 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। मारवाड़ी महिला समिति चक्रधरपुर के सौजन्य से आगामी 7 और 8 जुलाई को दो दिवसीय श्रावणी मेला 2025 का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय मेला चक्रधरपुर के मुख्य मार्ग स्थित सालूजा विवाह भवन में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा। श्रावणी मेला में स्थानीय लोगों को राखी, परिधान, आभूषण, स्वादिष्ट व्यंजन और मनोरंजक खेलों की विविधता देखने को मिलेगी, जिसमें विभिन्न स्टोल लगाएं जाएंगे। मेले में पारंपरिक और आधुनिक वस्तुओं का आकर्षक समावेश किया गया है, जो खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए एक विशेष आकर्षण होगा। मारवाड़ी महिला समिति की यह पहल न सिर्फ सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक कदम है, बल्कि स्थानीय महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस मेले में भाग लेने के लिए क्षेत्रवासि...