किशनगंज, अगस्त 15 -- किशनगंज। संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को "घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा" अभियान के तहत एक तिरंगा यात्रा निकाली। एन.एस.एस. स्वयंसेवक और छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा थामे, उत्साह और देशभक्ति के जोश से ओतप्रोत होकर कॉलेज रोड से गुजरी। गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र के गौरव से जोड़ना है। राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता, अखंडता और स्वतंत्रता का प्रतीक है और प्रत्येक भारतीय का यह पावन कर्तव्य है कि वह इसका सम्मान...