दरभंगा, जुलाई 6 -- दरभंगा। मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में प्रधानाचार्य डॉ. बिनोद बैठा की अध्यक्षता में वन महोत्सव के तहत पौधारोपण किया गया। डॉ. बैठा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण को आवश्यकत बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनीता कुमारी, बर्सर डॉ. अवधेश प्रसाद यादव, डॉ. गजेंद्र भारद्वाज, डॉ. प्रिया नंदन, डॉ. गुरुदेव शिल्पी, डॉ. शैलजा, डॉ. एसके झा सहित एनएसएस के स्वयंसेवक शुभम, अनिल, रजनीश, नीलेश, चंदन, बागीशा, स्वेता, कल्पना सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...