मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा ने रविवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया। जूरन छपरा स्थित केजरीवाल अस्पताल ब्लड बैंक में लगे शिविर का उद्घाटन नगर शाखा अध्यक्ष श्याम सुंदर भरतिया, श्याम सुंदर भिमसेरिया, गरीबनाथ बंका, आनंद केजरीवाल, गोपाल गोयनका, विश्वनाथ भरतिया, प्रमोद जाजोदिया, सज्जन शर्मा, डॉ. रमेश केजरीवाल एवं श्याम सुन्दर टिबड़ेवाल ने किया। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक अशोक नेमानी ने बताया कि शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...