मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर। मारवाड़ी युवा मंच शाखा द्वारा श्रम दिवस पर गुरुवार को सरैयागंज टावर चौक पर सत्तू वितरण किया गया। दो हजार से अधिक राहगीरों ने सत्तू का आनंद लिया। मौके पर शाखा के अध्यक्ष विक्रांत केजरीवाल, सचिव विकास मारोदिया, विवेक रुंगटा, आदित्य बंका, विक्रम अग्रवाल, सूरज जालान, आकाश कंदोई, विनीत विनेकिया, अमृत अग्रवाल, निश्चय चाचान, रोहित शर्मा आदि थे। कार्यक्रम का संयोजन अंकित मोटानी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...