रामगढ़, अक्टूबर 6 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट और चेतना शाखा की ओर से रविवार को वाकअथोन का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय मरवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अभियान के तहत देशभर की 850 से अधिक शाखाओं में एक साथ आयोजित हुआ।रामगढ़ कैंट में आयोजित वाकअथोन के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शिरकत की। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में मंच के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर स्वास्थ्य, नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। आयोजन के दौरान शहर में उत्साह और जागरूकता का माहौल देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...