मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच की मुजफ्फरपुर शाखा की ओर से डांडिया उत्सव का आयोजन रविवार को कंपनीबाग स्थित मुजफ्फरपुर क्लब में होगा। मीडिया प्रभारी विवेक रुंगटा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव, मां दुर्गा की आराधना, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता, लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस, डीजे की मस्ती, राधा-कृष्ण की झांकियां व आकर्षक उपहार वितरण होंगे। आयोजन न केवल सांस्कृतिक धरोहर और पारंपरिक उत्सव को जीवंत करेगा, बल्कि शहर में भाईचारे, उल्लास और समरसता का भी संदेश देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...