बोकारो, जुलाई 22 -- फुसरो। मारवाड़ी युवा मंच बेरमो शाखा द्वारा कैंसर जागरूकता के लिए एक विशेष पोस्टर विमोचन किया गया। कोचिंग सेंटर में बच्चों के बीच में डेंटल किट वितरण भी किया गया। अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव अरुणा अग्रवाल व मारवाड़ी युवा मंच बेरमो शाखा के सदस्य सह कांग्रेस फुसरो नगर अध्यक्ष सह बेरमो चैम्बर ऑफ कार्मस के सह सचिव सूरज मित्तल ने कहा कि कैंसर जैसे गंभीर विषय पर जनमानस को जागरूक करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए इस तरह के आयोजनों को समय-समय पर करते रहने का संकल्प लिया गया। राजेन्द्र अग्रवाल, पंकज मित्तल, सोनू डांडेवाला, कुणाल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, दिलीप खेतान, टीकेश गोयल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...