धनबाद, मई 1 -- धनबाद। मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा ने बुधवार को शांति भवन व बेकारबांध ग्रेवाल कॉलोनी के पास अक्षय तृतीया उत्सव मनाया। इस दौरान समिति ने दोनों जगहों पर राहगीरों के बीच गन्ने का जूस और फल का वितरण किया। शांति भवन में अंजू गुप्ता, कल्पना पटोदिया, कमलेश अग्रवाल, सारिका सिंघल, बबीता पोद्दार, सुशीला जालुका और किरण अग्रवाल तथा ग्रेवाल कॉलोनी में शारदा बजाज, इंदू तायल, शकुंतला कटेसरिया, सुलोचना सांवरिया, अन्नपूर्णा हड़ोदिया आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...