बोकारो, सितम्बर 22 -- फुसरो, प्रतिनिधि। शहर में शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति द्वारा भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। इसमें पारंपरिक संगीत, गरबा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रद्धालु माता रानी की भक्ति में लीन हुए। यहां विशेष आयोजन का मुख्य आकर्षण रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे श्रद्धालुओं द्वारा डांडिया और गरबा का उत्सव, जो हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आयोजन मारवाड़ी महिला समिति द्वारा किया जा रहा है और इसे प्रायोजित कर रहा है शहर का प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम गहना संग जेवर, जो इस आयोजन का मुख्य प्रायोजक है। मैनेजर राकेश सिंह ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में पारंपरिक मूल्यों और कला को प्रोत्साहन मिलता है। हमें गर्व है कि हम इस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। विशेष ड...