धनबाद, मई 15 -- धनबाद। मारवाड़ी महिला समिति ने मटकुरिया के विकास नगर तालाब स्थित सखीकुंज में बच्चों के लिए दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया। बच्चों को खेल-खेल में संस्कार व ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई। ओइम का उच्चारण, गायत्री मंत्र और 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ने का संस्कार दिया गया। बच्चों ने क्राफ्ट बनाने की विधि समझी। देशभक्ति थीम पर ड्रेस प्रतियोगिता हुई। स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा बच्चों ने पहनी। समर कैंप को सफल बनाने में अध्यक्ष शारदा बजाज, सचिव सुधा खेतान, निर्मला तुलस्यान, अनीता मुकीम, रेणु जगनानी, अनिता अग्रवाल, किरण गोयनका, निशा तुलस्यान, सुमन बगड़िया, सारिका सिंघल, बबीता पोद्दार आदि सक्रिय रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...