वाराणसी, जुलाई 13 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। मारवाड़ी युवा फाउंडेशन अरिंदम की ओर से रविवार को कांवर यात्रा निकाली गई। यात्रा गिरजाघर से बैजनत्था स्थित बैजनाथ मंदिर तक गई। कांवर यात्रा का यह तीसरा वर्ष रहा। भगवान शिव की मूर्ति को पालकी में विराजमान कर भक्तों ने पालकी कंधे पर उठाई। 'हर-हर महादेव और 'बोल बम का घोष करते भक्तों का समूह गंतव्य तक पहुंचा। कांवर यात्रा में राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु ने भी पालकी उठाई। यात्रा में कन्हैया लोहिया, सुनील धानुका, विष्णुकांत शर्मा, राजीव अग्रवाल, श्रीकांत लोहिया, मोहित बाजोरिया, राघवेंद्र शाश्वत,मनोज कुमार जालान आदि की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...