अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- दादों, संवाददाता। क्षेत्र के गांव कासिमपुर खुषीपुरा निवासी स्कांतादेवी पत्नी सरकेश ने बताया। घर के बटवारे को लेकर बीते 22 सितवर की रात 9 बजे मेरे ही परिवारीजन संजू, देवेन्द्र, कैलाश पुत्रगण भगवानसिंह एक राय होकर हाथ में फरसा व लाठी-डंडा लेकर मेरे घर में घुस आये और आते ही गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मेरे साथ उक्त सभी लोगों ने बुरी तरह फरसा व लाठी-डंडो से मारपीट कर दी। जब मेरे बेटे विकास ने मुझे बचाने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने मेरे बेटे के साथ भी मारपीट कर दी। उसके मैंने 112 नंवर पुलिस पर फोन कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुच गई थी। उसके बाद मुझे छर्रा स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कर दिया। छर्रा से मुझे अलीगढ जवाहरलाल नेहरु हास्पीटल में रैफर कर दिया गया। मेरे हाथ में फैक्बर हैं और सिर में 12 टाकें आये। और दबंगई के...