मधेपुरा, नवम्बर 13 -- आलमनगर। सिंगर पंचायत के लक्ष्मीनियां गांव में हुई मारपीट में 14 लोग जख्मी हो गए। चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जख्मी व्यक्तियों में तीन महिलाएं और एक दो साल का बच्चा शामिल है। मारपीट का कारण सास-बहू का विवाद बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मारपीट के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...