नोएडा, अगस्त 6 -- चार लोगों का का शांतिभंग की धारा में चालान सड़क पर ग्राहकों को बुलाने के लिए झगड़ रहे थे नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-125 में सड़क पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट से जाम लगने के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। रेहडी वालों में ग्राहकों को बुलाने की बात पर झगड़ा होने के बाद जाम लगा था। चारों का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया। सेक्टर-126 थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र ने यह केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब जब ओखला बर्ड सेंचुरी के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सड़क जाम करने की सूचना मिली। सुभाष चंद्र अन्य पुलिसकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि मारपीट के कारण सड़क पर जाम लगा है। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों के बीच...