आरा, जुलाई 7 -- बिहिया। तियर, बिहिया और बहोरनपुर थानों की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तियर पुलिस की ओर से पूर्व में हुई मारपीट के मामले में उतरदाहां निवासी स्व. सुरज यादव के पुत्र फागू यादव और शराब के नशे में हंगामा मचाने के मामले में उतरदाहां निवासी उमाशंकर यादव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बहोरनपुर पुलिस ने वारंटी अंगद राय और बिहिया पुलिस ने ओसाईं निवासी व वारंटी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...