छपरा, जून 8 -- मशरक। मशरक में अलग-अलग मारपीट की घटना व सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए। मशरक थाना क्षेत्र के बरोपुर गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के कमलदेव राय, उनके पुत्र अंशु कुमार व दूसरे पक्ष के रमेश राम एवं उनकी पत्नी सुशिला देवी घायल हो गई हैं। सेरूकहा गांव में आम तोड़ने के विवाद को लेकर हुई मारपीट मे मुकेश कुमार की पत्नी सुमन देवी और विनायक राय का पुत्र मुकेश कुमार घायल हो गए। सभी घायलो का उपचार मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कराया गया। उधर लखनपुर गांव के पास ऑटो पलटने से चिंतामनपुर गांव निवासी गुरूचरण पंडित सहित चार लोगों के घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...