बगहा, मार्च 20 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के दिउलिया वार्ड संख्या 24 निवासी तनवीर आलम ने दुकान में घुसकर लूटपाट व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही मो अमीन समेत आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध शिकारपुर थाना में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि बीते 13 मार्च की शाम में आरोपित हाथों में पिस्टल व चाकू के बल पर उसकी दुकान में लूटपाट करने लगे।विरोध पर उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...