सहरसा, अप्रैल 24 -- सहरसा, नवहट्टा थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी निर्मला देवी ने सदर थाना में भाई के पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वह बीते दिनों अपने मायके सदर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर वार्ड 12 निवासी कमल किशोर यादव के घर पहुंची थे। यहां भाभी घर के पीछे लगी गेहूं की पकी फसल काटने गई थी। इस दौरान पड़ोसी सुभाष यादव, ब्रजेश यादव, प्रदीप यादव, ललन यादव सहित अन्य मारपीट व लूटपाट किया ।पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...