बगहा, जून 17 -- शनिचरी। योगापट्टी में पुरानी रंजिश को लेकर बात इतनी बढ़ गई की दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई । मारपीट के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर में पहले लूटपाट किया । फिर उसके घर को भी तोड़ दिया गया । पीड़ित के द्वारा दिए गए सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कर दोनों पक्ष के लोगों को समझा बूझकर शांत कराया व मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी भेज दिया । घटना को लेकर थाना क्षेत्र के ढ़बेलवा मलाहीटोला गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी ने स्थानीय थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन में उसने बताया है कि ग्यारह जून की शाम करीब सात बजे गांव के ही अखिलेश यादव,धनधर यादव,शोभा देवी,सीता देवी,मिना देवी,मंजू देवी,बद्री यादव,पुजा देवी,मदन यादव,बसंत यादव,धुपन यादव,राजेंद्र यादव व अन्य दस अज्ञात लोग मेरे ...