दरभंगा, अप्रैल 28 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर नवटोलिया में गत 25 अप्रैल को हुई मारपीट व रोड़ेबाजी मामले में थाने में एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौरी ने बताया कि दोनों पक्षों से थाने में आवेदन पड़े हैं। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एक पक्ष से बबीता देवी एवं दूसरे पक्ष से छोटकी देवी सहित दर्जनों लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। मेंजन बनने को लेकर हरसिंहपुर नवटोलिया गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों में 25 अप्रैल को जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी के बाद गांव में तनाव का महौल बन गया था। तीन पर प्राथमिकी बहेड़ी। सुसारी गांव के विंदेश्वरी प्रसाद के पुत्र सूर्यनारायण प्रसाद ने चाहरदीवारी तोड़ने, गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाकर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा...