मुजफ्फर नगर, जनवरी 30 -- थाना क्षेत्र के गांव रहकडा निवासी सुभाष ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि अन्य गांव से आकर एक व्यक्ति गांव मे रह रहा है। गुरुवार सुबह उसका पुत्र मानू रास्ते से गुज़र रहा था कि आरोपी ने गाली गलौच करते हुए मानू के साथ मारपीट कर दी और देशी तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया। शोर सुनकर उसकी बहन राखी और भाई राजा बीच बचाव के लिए मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने उनके साथ भी गाली गलौच, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ित ने जान को खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया की आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...