शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- मोहल्ला धर्मापुर निवासी बालेश्वर त्रिवेदी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि 20 फरवरी की शाम पुरानी रंजिश को लेकर उनके भतीजे वैभव त्रिवेदी को मोहल्ले के राजेश अवस्थी व मिंटू ने अपने दरवाजे के सामने रोक पीटा था। थाने पर की शिकायत से बौखलाए आरोपी राजेश अवस्थी, अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर अपने साथी अरविंद, आदर्श व मिंटू ने दरवाजे पर आकर कई राउंड फायर किए थे। आरोपियों ने उनके चचेरे भाई संजीव के घर में घुसकर ट्रैक्टर तोड़ डाला था। दो भैंसों को भी पीटा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...