संभल, जुलाई 12 -- थाना बनियाठेर के गांव देवापुर में शुक्रवार की रात रंजिश के चलते मारपीट व पथराव किया गया। जिसमें दंपत्ति घायल हो गए। आरोपियों के खिलाफ थाने मे तहरीर दी गई है। गांव देवापुर निवासी मुकेश शर्मा पुत्र पन्नालाल शर्मा ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उससे रंजिश रखते हैं। जिसके चलते शुक्रवार की रात रंजिश मानने वाले लोगों ने मारपीट व पथराव किया। दंप्पति पर जानलेवा कर घायल कर दिया गया। किसी तरह मुकेश अपनी पत्नी व परिजनों के साथ थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...