उन्नाव, नवम्बर 10 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव के रहने वाले रामबाबू पुत्र परागी ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि छह नवंबर की रात गांव स्थित परचून की दुकान पर सामान खरीद रहा था। इसी बीच गांव निवासी शिव नाथ पुत्र गेंदेलाल पीछे से पहुंच कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पीडित की तहरीर पर युवक के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...