गोरखपुर, जुलाई 5 -- चौरीचौरा। थानाक्षेत्र के ग्राम बाल बुजुर्ग निवासिनी ममता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके ही गांव के सुरेंदर, गोलू पुत्र रामजीत उर्फ वौखल, अंजू पत्नी सुरेंदर, पूनम पत्नी गोलू मेरे घर लाठी व डंडा लेकर आए और गाली देते हुए उनके बच्चे को मार दिया। वह भाग कर घर में छुप गई तो घर का पर्दा फाड़ दिया और दरवाजे पर पीटने लगे। जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...