उन्नाव, जनवरी 10 -- शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सीताराम कालोनी नवीन बाढ़ राहत केंद्र के पास तीन दिन पहले एक युवक को कुछ लोगों ने मारा पीटा था। जिस पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने दो आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पोनी गांव पीपरखेड़ा निवासी शिवम पांडे ने गंगाघाट कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी कि शनिवार को वह सीताराम कालोनी के बाढ़ राहत केंद्र स्थित अपने दूसरे मकान पर गया था। तभी वही के रहने वाले अमित उर्फ मोनू, संतलाल उर्फ संतु, रामकुमार उर्फ मटरू और हीरालाल ने गाली गलौज करते हुए उसे मारा पीटा था। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गंगा घाट कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट करने व धमकी देने वाला आरोपी अमित कुमार उर्फ मोनू पंडा, संत...