उन्नाव, नवम्बर 4 -- नवई। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकवामऊ गांव के रहने वाले सुजीत कुमार की बेटी शिवानी रावत ने अजगैन कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पीड़िता का अपने पति विवेक उर्फ आशीष पुत्र धनीराम बाराखेड़ा हसनगंज के साथ मुकदमा चल रहा है। रविवार रात जमालपुर मढ़ी गांव में बुआ बिट्टा की ननद की शादी के कार्यक्रम में शामिल थी। तभी पीड़िता का पति विवेक उर्फ आशीष व देवर जीवांश अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आकर पीड़िता से मुकदमें में सुलह लगाने के लिए गाली गलौज करते हुए दबाव बनाने लगे। जब पीड़िता ने विरोध किया तो इन लोगों ने पीड़िता को मारापीटा व मुकदमे में सुलह न लगाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...