शामली, जून 21 -- घर में घुसकर पिता-पुत्री के साथ मारपीट करने तथा पुत्री के साथ दुष्कर्म को प्रयास करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार सगे भाइयों सहित छह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहल्ले के ही जहीर का परिवार उनसे रंजिश रखता है। मंगलवार अपराहन करीब तीन बजे जहीर व उसके बेटे अफजाल, ताहिर, जाहिद व वसीक तथा रिजवान लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से उसके तथा उसके पिता के साथ मारपीट की। इसके अलावा आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकते की तथा उसके कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज क...