उन्नाव, मई 12 -- शुक्लागंज, उन्नाव। गंगाघाट थाना क्षेत्र के तेजी पुरवा निवासी एक युवक को युवक ने गाड़ी से टक्कर मारकर घायल करने के साथ ही मारपीट की और जातिसूचक गालियां दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। चंपापुर तेजी पुरवा निवासी सुभाष रावत ने गंगाघाट कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को तब्बी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे वह गिर गया और उसका एक पैर फैक्चर हो गया था आरोप है कि विरोध करने पर तब्बी ने मारपीट करते हुए जाति सूचक गालियां दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...