महाराजगंज, जनवरी 15 -- भिटौली। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर खुर्द में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता रामावती ने पड़ोसियों पर घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार घटना बीते 8 जनवरी की है। बच्चों के झगड़े को लेकर पड़ोस में रहने वाले आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया महिला की तहरीर पर आरोपित अभिराज, राजकुमार, संगीता व उमा के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...