मुरादाबाद, अगस्त 1 -- ग्राम विलावाला निवासी एक महिला ने दो आरोपियों पर मारपीट, गाली गलौज व जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाकर थाना भगतपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के अनुसार उसके पति का अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। आरोप है कि आरोपियों ने इसी विवाद के चलते तमंचा लेकर उसे धमकाया व उसका रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौज की एवं जाति सूचक शब्द कहे। इस संबंध में महिला ने आरोपियों के विरुद्ध थाना भगतपुर में तहरीर दी, जिसके आधार पर भगतपुर पुलिस ने दोनों आरोपीयों विनोद व साजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...