गोरखपुर, दिसम्बर 28 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थाना क्षेत्र के डांगीपार भैरोपुर टोला निवासी अवंतिका देवी पत्नी मनोज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने गांव की मनीषा पांडेय पत्नी स्व. रवितोषधर दुबे के खिलाफ मारपीट, जान-माल की धमकी और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार, 18 दिसंबर की शाम उनका छह वर्षीय बेटा आयान बच्चों के साथ खेलते हुए आरोपी के निर्माणाधीन मकान के पास चला गया, जहां उसे पकड़कर मारपीट की गई। विरोध करने पर पीड़िता व उसके पति से भी मारपीट व धमकी दी गई। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं व एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...